International Research journal of Management Science and Technology

  ISSN 2250 - 1959 (online) ISSN 2348 - 9367 (Print) New DOI : 10.32804/IRJMST

Impact Factor* - 6.2311


**Need Help in Content editing, Data Analysis.

Research Gateway

Adv For Editing Content

   No of Download : 998    Submit Your Rating     Cite This   Download        Certificate

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के स्वत्व बोध का तुलनात्मक अध्ययन

    2 Author(s):  DR. R K SINGH, DR. RAJENDRA PAL

Vol -  8, Issue- 7 ,         Page(s) : 276 - 285  (2017 ) DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMST

Abstract

स्वतत्व बोध व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वत्व बोध किसी व्यक्ति का स्वयं का मूल्यांकन है। प्रत्येक व्यक्ति का स्वत्व बोध उसके विचारों पर आधारित होता है तथा उस व्यक्ति के लिये यह अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है। स्वत्व बोध की तुलना साईकिल के पहिये से की गयी है। जिस प्रकार पहिये में धुरी एवं उसकी तीलियाँ होती हैं ठीक उसी प्रकार व्यक्तित्व में स्वत्व बोध एवं उसमें विभिन्न शील गुण होते हैं।

  1. आलम, ए0एम0 (2001): ए कम्प्रेटिव स्टडी आॅफ एकेडेमिक अचीवमेंट, सेल्फ कान्सेप्ट एण्ड अलाईनेशन आॅफ हियरिंग इम्पयार्ड एण्ड नार्मल स्टूडेन्ट्स, (पीएच0डी0, जे0एम0आई0 वि0वि0, नई दिल्ली, जनवरी 2004, वाल्यूम-4, नं0-1, पृ0-24)।
  2. एनास्टेसी (2008): साइकोलाॅजिकल टेस्टिंग, इन सिंह ए0के0 (2008): समाजशास्त्र, मनोविज्ञान व शिक्षा में शोध विधियों, दिल्ली: मोती ताल बनारसी दास प्रकाशन, पृ0सं0-370।
  3. अवेनिजा, के0के0 (1995): ए स्टडी आॅफ सर्टेन को-रिलेट्स आॅफ सेल्फ काॅन्सेप्ट अमांग स्टूडेण्ट्स आॅफ नवोदय विद्यालय। (पीएच0डी0 मैसूर वि0वि0, इण्डियन एजूकेशनल आॅब्ट्रेक्ट्स, एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली, जनवरी 2001, वाल्यूम-1, नं0-1, पृ0-14)।
  4. अग्रवाल, आर (1994): दि रिलेशनशिप बिटविन सेक्स एण्ड जर्नल सेल्फ काॅन्सेप्ट इन ग्रेड 9 स्टूडेण्ट्स। (इण्डियन एजूकेशनल आॅब्ट्रेक्ट्स, एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली, इश्यू-2, जनवरी 1997, पृ0-4)।
  5. अग्रवाल, जे0सी0 (1998): इसैंसल्स आॅफ एजूकेशनल साइकोलाॅजी, न्यू देहली, विकास पब्लिशिंग हाऊस प्रा0लि0।
  6. आनन्द, एस0पी0 (1992) ए0बी0सी0 आॅफ एजूकेशनल साइकोलाॅजी, पठानकोटः यूनिक प्रिन्टर्स, पृं0सं0 146-160। 
  7. अमैटो डी0 (2008)ः एक्सपेरीमेंण्टल साइकोलाॅजी, इन सिंह ए0के0 (2008) मनोविज्ञान, समाजशस्त्र तथा शिक्षा में शोध विधियाँ, दिल्ली: मोती लाला बनारसी दास प्रकाशन, पृ0सं0-46।
  8. बनर्जी, देवश्री (2003): सेल्फ कानसेप्ट् एण्ड काग्नेटिव स्टाईल क्रियेशन एण्ड नाॅन क्रियेटिव स्टूडेन्ट्स इन कलकत्ता यूनिवर्सिटी, (पीएच0डी0 एजू0, कलकत्ता वि0वि0, इण्डियन एजूकेशनल आब्ट्रेक्ट्स, एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली, जनवरी 2008, वाल्यूमम-8, नं0-1, पृ0-45)।
  9. बेस्ट (1995): रिसर्च इन एजूकेशन, इन राय पी0एन0 (2002)ः अनुसंधान परिचय, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, आगरा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल प्रकाशन, पृ0सं0 95-119।
  10. बिन्दु, सी0एम0 (1998): सेल्फ काॅन्सेप्ट एण्ड सोसियो-परसनल एडजस्टमेंट आॅफ हियरिंग इम्पेयर्ड एण्ड नाॅर्मल सेकेन्ड्री स्कूल स्टूडेंट्स। (इण्डियन एजूकेशनल आॅब्ट्रेक्ट्स, एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली, इश्यू-7 एवं 8, जुलाई 1999-जनवरी 2000, पृ0सं0-52)।
  11. बोरिंग (2000): हिस्ट्री आॅफ एक्सप्रीमेंटल साइकोलाॅजी, न्यूयार्क: सेन्चुरी कं0, इन वर्मा एवं श्रीवास्तव (2000)ः आधुनिक प्रयोगात्मक मनोविज्ञान, आगरा: विनोद पुस्तक मन्दिर, पृ0सं0-670।
  12. बोर्ग (1995): इन राय पी0एन0 (2002) अनुसंधान परिचय, आगरा: लक्ष्मी नारायण अग्रवाल प्रकाशन, पृ0सं0-95।
  13. भट्टाचार्य, एच0आर0 (1965): ए टेस्ट बुक आॅफ एजूकेशनल साइकोलाॅजी, बाॅम्बे: एशिया पब्लिशिंग हाऊस, पृ0सं0-485-486।
  14. चक्रवर्ती, पी0के0 एण्ड बनर्जी देवसरी (2005): ए स्टडी आॅफ जैंडर डिफरेंस इन सेल्फ कान्सेप्ट आॅफ एमंग स्कूल स्टूडेन्ट्स इन कोलकाता। (इण्डियन एजूकेशनल आॅब्ट्रेक्ट्स, एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली, जनवरी 2008, वाल्यूम-8, नं0-1, पृ0सं0-66)।
  15. दोराई एम0 धुम्बी एण्ड मैथूचैमी, आई0 (2008): इम्पैक्ट आॅफ टीचिंग प्रेक्टिस प्रोग्राम अपाॅन द सेल्फ कान्सेप्ट आॅफ बी0एड0 स्टूडेन्ट्स। (इण्डियन एजूकेशनल आॅब्ट्रेक्ट्स, एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली, जरवरी 2008, वाल्यूम-8, नं0-1, पृ0सं0-58)।
  16. देशमुख, एन0एच0 (2004): कम्प्रेटिव स्टडी आॅफ सेल्फ काॅन्सेप्ट इन एनजाइटी आॅफ दि अथेलिटिक्स एण्ड नाॅन एथिलेटिक्स। (इण्डियन रिसर्च, विन्टर-2003, जनवरी 2004, पृ0सं0-50) इंग्लिश एण्ड इंग्लिश (1958): काम्प्रहिन्सव डिस्सनरी आॅफ साइकोलाॅजीकल एण्ड साइको एनालाइटिकल टम्र्स, न्यूयार्क: मैकग्राहिल, बुल कं0, पृ0सं0-13।
  17. इंग्लिश एण्ड इंग्लिश (1958): काम्प्रहिन्सव डिस्सनरी आॅफ साइकोलाॅजीकल एण्ड साइको एनालाइटिकल टम्र्स, न्यूयार्क: मैकग्राहिल, बुल कं0, पृ0सं0-13।
  18. आइजनेक (2000): डाइमेंशन्स आॅफ साइकोलाॅजी, लन्दन: केगन पाउल, इन वर्मा एवं श्रीवास्तव (2000), आधुनिक प्रयोगात्मक मनोविज्ञान, आगरा: विनोद पुस्तक मन्दिर, पृ0सं0-702-703।
  19. गैरिट एच0ई0 (1959): स्टेटिसटिक्स इन साइकोलाॅजी एण्ड एजूकेशन, इन भार्गव एम0 (2001): आधुनिक अध्ययन एवं परीक्षण, आगरा: भार्गव प्रकाशन, पृ0सं0-174।
  20. गिल्फोर्ड (1956): फण्डामेण्टल स्टेटिसटिक्स इन साइकोलाॅजी एण्ड एजूकेशन इन सिंह ए0के0 (2008) मनोविज्ञान, समाजशास्त्र तथा शिक्षा में ाोध विधियाँ, मोतीलाल बनारसी दास प्रकाशन, दिल्ली पृ0सं0-271।
  21. गुप्ता एस0पी0 (2017): आधुनिक मापन एवं मूल्यांकन, इलाहाबाद, शारदा पुस्तक भवन, पृ0सं0: 533-534, 546।
  22. सैय्यद दब्बाव धर्जावनी (2011): रिलेशनशिप विटबिन एकेडेमिक सेल्फ काॅन्सेप्ट एण्ड ऐकेडिमिक परफारमेंस इन हाई स्कूल स्टूडेंन्ट्स (प्रोसीडिया जर्नल आॅफ सोशल एण्ड वीहैवीयरल साइंसेज 2011, इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी तेहरान, ईरान, पृ0सं0-1034-1039)।
  23. डेनिस एम0: रेबेक्का डब्ल्यू0सी0 (2012): एकेडेमिक सेल्फ काॅन्सेप्ट एण्ड लर्निंग स्ट्रेटजीज डाइरेक्शन आॅफ एफेक्ट आॅन स्टूडेंन्ट्स एकेडेमिक अचीवमेंट। (जर्नल आॅफ एडवांस एकेडेमिक्स वाल्यूम-23, इश्यू-3, 2012)।
  24. देहाधानी ए0आर0, पाकी एस0 एवं केशवानी एम0 (2014): द रिलेशनशिप विटबिन फैमिली फन्क्शनिंग एण्ड सेल्फ एस्टीम इन फीमेल हाई स्कूल स्टूडेन्ट्स आॅफ इरफान, ईरान, इन-2013-14। (ईरानियन जर्नल आॅफ नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी रिसर्च, वाल्यूम-20(3), मई-जून 2015, पृ0सं0-371-377)।
  25. क्यूगंफू एस0 टाॅ0एल0 एवं मनन (2017): द रिसर्च आॅन द रिलेशनशिप विटबिन द सेल्फ काॅन्सेप्ट एण्ड परसर्नालिटी ट्रेट्स (रिविस्टा द पिसकोलोजिया रिपोर्ट-2017, वाल्यूम-26, पृ0सं0-141-146)।

*Contents are provided by Authors of articles. Please contact us if you having any query.






Bank Details